लेखराज बिल्डर्स के मालिक गिरफ्तार
पीजीआई पुलिस ने रविवार शाम लेखराज बिल्डर्स के मालिक रजत गर्ग को रजत डेंटल कालेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक नोटबंदी के दौरान रजत गर्ग ने बैंकों में फर्जी खाते खोलकर काला धन खपाने का काम किया
पीजीआइ इंस्पेक्टर केके मिश्रा के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी के पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट निवासी विशाल जालान ने लेखराज बिल्डर्स के मालिक रजत गर्ग, सविता गर्ग, स्मृति गर्ग, शेर बहादुर सिंह व राम प्रसाद यादव समेत अन्य के खिलाफ बीते 15 जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि रजत गर्ग और उनके साथयों ने करोड़ो की ब्लैक मनी को व्हाइट करने के लिए जालसाजी की।। उक्त लोगों ने हैदराबाद के एक प्रो. की फोटो लगाकर जाली आधार कार्ड बनवाया। उसके बाद आधार कार्ड के सहारे कई बैंकों में खाते खोलकर करोड़ो रूपये जमा किए। इसके बबाद रुपयों को व्हाइट किया। इसके साथ ही टैक्स चोरी की थी। आरोपित के खिलाफ खिलाफ गाजीपुर, हुसैनगंज, गोमतीनगर, पीजीआई, मथुरा समेत कई अन्य जनपदों में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक यह कई फर्जी कार्य का भी मुकदमा दर्ज है और कई अन्य बैंको में फर्जी खता खोल कर ब्लैक मनी को वाइट करने का आरोप है