सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी के बेटे को लगी गोली
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :गुडंबा के कल्याणपुर स्थित विजय कुंज कॉलोनी में रविवार रात पिता पुत्र के आपसी विवाद में बेटे को गोली लग गई। पिता पुत्र किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे। गोली युवक के पेट में लगी है। युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है।
विजय कुंज कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी नईम खान रविवार रात में घर पर मौजूद थे। इस दौरान उनका बेटा जोहेब भी घर में ही था। आरोप है कि किसी बात को लेकर नईम और जोहेब में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। आरोप है कि इस दौरान नईम ने असलहा निकाल लिया। आपसी झगड़े के दौरान नईम ने गोली चला दी, जो जोहेब के पेट में जा लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद जोहेब को ट्रामा सेंटर ले जाया गया।
पुलिस का कहना है कि जोहेब के पेट में गोली लगी है। डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। जोहेब का इलाज चल रहा है, जिसका बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक पुलिस को इस प्रकरण में कोई तहरीर नहीं मिली है।