सफाई एवं खाद्य निरीक्षक बर्खास्त
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गंदगी पर ध्यान न देने पर रिवर बैंक कॉलोनी के आसपास गंदगी और कूड़ा मिलने पर नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सोबरन सिंह को बर्खास्त करने का निर्देश दिया हैं। इस इलाके में सफाई की निगरानी का जिम्मा सोबरन के पास था। निरीक्षण पर निकले नगर आयुक्त को रिवर बैंक कॉलोनी के अंदर से लेकर बलरामपुर चिकित्सालय जाने वाली सड़क पर जगह-जगह गंदगी और कूड़ा मिला। कई जगह तो भारी मात्रा में कूड़ा एकत्र था और घरों के सामने भी कूड़ा पड़ा मिला।
नवीउल्लाह मार्ग पर केके अस्पताल के बगल में खाली भूखंडों में कूड़ा एकत्र मिला। पार्क के चारों तरफ सड़क व फुटपाथ पर कई माह से वाहन खड़े मिले।
उधर, नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार और डॉ.अर्चना द्विवेदी ने जोनल पांच और आठ में सफाई इंतजाम को कल रात दस से बारह बजे के बीच देखा। जोन-आठ में अपोलो हॉस्पिटल के आसपास, फिनिक्स मॉल होते हुए मेट्रो स्टेशन तक तथा जोन पांच में कानपुर रोड स्थित चंदन नगर से सिंगार नगर तक मार्ग की दोनों पटरियों का निरीक्षण किया। अपोलो हॉस्पिटल के आसपास निरीक्षण के दौरान वहां पर लोग खुले में शौच करते हुए दिखे। साथ में पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में क्यूआरटी द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण न करने से लोगों को रैन बसेरे में नहीं पहुंचाया गया था।