उत्तर प्रदेशराज्य
चुनाव से पहले यूपी में शिक्षकों की होगी भर्ती
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तरप्रदेश में चुनाव से यूपी सरकार ने 17 हजार शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया है। सरकार का दावा है कि 6 जनवरी तक नियुक्ति पत्र भी दे दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री सतीशचंद्र द्विवेदी का कहना है कि 28 दिसंबर तक चयनित शिक्षकों की सूची तैयार कर ली जाएगी। 29 को सूची का परीक्षण कर लिया जाएगा। 30 दिसंबर को राज्य सूचना विज्ञान केंद्र की वेबसाइट पर सूची अपलोड कर दी जाएगी। 6 जनवरी तक शिक्षकों को नियुक्ति मिल जाएगी।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर ओबीसी और एससी वर्ग के अभ्यर्थी पिछले छह महीने से लखनऊ के इको गार्डन में प्रदर्शन कर रहे हैं।