उत्तर प्रदेशराज्य

शिव महापुराण का नया संस्करण लॉन्च करेंगे-मोदी

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में छत्तीसगढ़ के रायपुर से गोरखपुर पहुंच रहे हैं। यहां वह गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन में शामिल होंगे। गीता प्रेस के 100 साल के इतिहास में ये पहला मौका है, जब कोई PM पहुंच रहा है। गीता प्रेस को हाल ही में गांधी शांति पुरस्कार मिला है। इसको लेकर विपक्ष ने काफी विवाद किया था। कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने कहा था, “गीता प्रेस को यह पुरस्कार देने का फैसला एक मजाक है। यह सावरकर और गोडसे को पुरस्कार देने जैसा है।”

PM यहां पर शिव महापुराण के नए संस्करण को भी लॉन्च करेंगे। PM बनने के बाद मोदी का गोरखपुर का यह चौथा दौरा है। वह 19 महीने पहले एम्स के इनॉगरेशन के लिए यहां आए थे। उधर, PM के दौरे से पहले गोरखपुर में पुलिस ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, उपाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह, कांग्रेस नेता तौकीर आलम और अभिजीत पाठक को हाउस अरेस्ट कर लिया है।PM गोरखपुर एयरपोर्ट पर करीब 2:15 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद वे सीधे गीता प्रेस जाएंगे। वहां से रेलवे के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह यहां 2 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पहली ट्रेन, गोरखपुर-लखनऊ और दूसरी जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) के लिए है। गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से होकर गुजरेगी।

Related Articles

Back to top button