उत्तर प्रदेशलखनऊ

रास्ता बताना पड़ा भारी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ: शातिर टप्पेबाज शहर में तरह-तरह के तरीके अपनाकर वारदातें कर रहे हैं। चिनहट तिराहे पर रास्ता पूछने का झांसा देकर टप्पेबाज ने कार सवार पिता-पुत्र पर मिर्च स्प्रे कर दिया। इसके बाद कार में रखी अटैची लेकर भाग गया। अटैची में एक लाख रुपये और जेवर व अन्य सामान था। उधर, नाका में महिला को लूट और हत्या का भय दिखाकर टप्पेबाज महिला के जेवर उड़ा ले गए।

लखनऊ न‍िवासी शैलेंद्र मिश्रा अपने पिता और चालक के साथ अयोध्या से लौट रहे थे। 

गोमतीनगर विस्तार में रहने वाले शैलेंद्र मिश्रा, पिता और चालक के साथ कार से अयोध्या से लौट रहे थे। शैलेंद्र के मुताबिक इस बीच चिनहट तिराहे पर एक युवक ने रोका और बाराबंकी जाने का रास्ता पूछा। इस बीच शीशा खोलने के दौरान युवक ने कुछ स्प्रे किया। जिससे एकाएक सबकी आंखों में जलन होने लगी। वह सभी आंखें मसलने लगे। हड़बड़ी के बीच पानी के छींटे मारने पर आंखें खोल पाए। स्थिति सामान्य होने पर गाड़ी में देखा तो पीछे रखी अटैची गायब थी। अटैची में कुछ जेवर, एक लाख रुपये, बैंक की पासबुक और कुछ अन्य दस्तावेज रखे थे। शैलेंद्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात टप्पेबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button