संभल में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
स्वतंत्रदेश,लखनऊसरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले 17 लोगों के खिलाफ न्यायलय तहसीलदार ने कड़ा कदम उठाते हुए धारा 67 के तहत बेदखली के आदेश जारी किए हैं और करोड़ों रुपये की क्षतिपूर्ति ठोकी है।नगर के लेखपाल और राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार, गाटा संख्या 138, 1069, 1063 और 79 की भूमि पर 17 लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। प्रशासन की कार्रवाई के तहत प्रतिभा आर्य पर 1.29 करोड़, अशफाक पर 1.02 करोड़, नवीन कुमार पर 14.33 लाख, चंद्रप्रकाश पर 18.75 लाख, सतीश पर 24.15 लाख, पन्नालाल और हरनंदी पर 10.50 लाख, खानचंद्र पर 12.60 लाख, कलावती पर 17.85 लाख, रामवती पर 14.33 लाख समेत अन्य पर लाखों रुपये की क्षतिपूर्ति लगाई गई है, साथ ही सभी पर 1250 रुपये निष्पादन शुल्क भी वसूला जाएगा।

तहसीलदार धीरेंद्र सिंह ने कहा कि लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर दो वर्ष पूर्व धारा 67 के अंतर्गत मामला दायर दिया गया था, जिसमें सभी को बेदखल करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।