उत्तर प्रदेशराज्य
इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले 8 नए जज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राष्ट्रपति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में 8 नए जजों की नियुक्ति की है। इस आशय की जानकारी भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी राजिन्दर कश्यप ने आज जारी की। सभी नव नियुक्त जजों को उनके नियुक्ति की प्रति भेजी गई है।
सभी नवनियुक्त जज हाईकोर्ट इलाहाबाद व लखनऊ बेंच के अधिवक्ता रहे हैं। नियुक्त अपर न्यायाधीशों के नाम इस प्रकार हैं। चन्द्र कुमार राय, कृष्ण पहल, समीर जैन, आशुतोष श्रीवास्तव, सुभाष विद्यार्थी, बृजराज सिंह, श्री प्रकाश सिंह व विकास बुधवार।
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने के लिए कुल 13 नामों की सिफारिश की थी। इन 13 नामों में से सरकार ने 8 नामों पर ही नियुक्ति की सिफारिश राष्ट्रपति को भेजी थी।