थमने का नाम नहीं ले रहा लव जिहाद
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :शहर में लव जिहाद का एक नया मामला सामने आया है। रेलबाजार से लापता हुई युवती को मध्य प्रदेश पुलिस ने उस वक्त बरामद किया। जब वह न्यायालय में शादी करने गई थी। घटना की जानकारी होने पर राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शहर के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर परिवार से बातचीत की।
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष योगी अजय मिश्रा ने बताया कि सुजातगंज निवासी टेनरी कर्मी की 18 वर्षीय बेटी अपनी मां के साथ चौका बर्तन करती थी। उसकी कुछ माह पहले श्याम नगर निवासी फार्रूख नाम के युवक से दोस्ती हो गई थी। आरोप है कि बीते शुक्रवार को आरोपित युवती को अपने साथ ले गया था।
मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले गई। घटना के बाद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया। जिसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पीडि़त परिवार को जानकारी दी। साथ ही पीडि़त परिवार के साथ जाकर थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। मध्य प्रदेश पुलिस से संपर्क कर एक टीम रवाना की जाएगी।