18 सौ रुपये के लिए युवक की पीट-पीटकर हत्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: 18 सौ रुपये के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक को बचाने आए भाई को भी हत्यारोपितों ने मारपीट कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए मृतक के भाई की तहरीर पर चार लोगों पर एफआइआर दर्ज कर ली है।
बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम जासू के मजरा थैलीपुरवा निवासी गुड्डू खेतीबाड़ी करते थे। स्वजन ने बताया कि गुड्डू से गांव निवासी प्रहलाद के दामाद नरेश निवासी हेवली कासिमपुर ने पांच माह पूर्व 18 सौ रुपये खोवा खरीदने के लिए उधार लिए थे। मंगलवार शाम को गुड्डू ने प्रहलाद से रुपये मांगे, इस बात से प्रहलाद नाराज हो गए और गाली-गलौज करने लगे। धीरे-धीरे विवाद बढ़ गया और प्रहलाद अपने पुत्र सुरेंद्र, सुनील और महेंद्र सहित पांच लोगों के साथ लाठी-डंडे लेकर आ गए। इसके बाद गुड्डू को पीटना शुरू कर दिया। उसे बचाने पहुंचे भाई कमलेश को भी मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों घायलावस्था में घर पर पड़े रहे, जिसमें गुड्डू की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि भाई की तहरीर पर चार लोगों पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है। आरोपितों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।