पटरी से उछल गई ट्रेन…ऊपर से निकल रही थीं चिंगारियां
स्वतंत्रदेश,लखनऊबिहार के सहरसा निवासी पिंटू ने बताया कि हम लोग ट्रेन के दरवाजे पर बैठे थे कि अचानक जोरदार आवाज हुई। हम सभी चौंक गए। देखे तो पुल की टूटी रेलिंग व उल्टा डंपर दूसरी रेलवे लाइन पर पड़ा था। ऊपर से चिंगारियां निकल रही थीं। ओवरहेड तार टूटकर जमीन पर गिर रहे थे। पहले तो लगा कोई बड़ा विस्फोट हो गया।
घटनास्थल के पास भट्ठे पर काम करने वाले जमालुद्दीन ने कहा कि ट्रेन दूसरे प्लेटफार्म पर होती तो डंपर उसी पर गिरता। बड़ा अनर्थ हो जाता। पास के दुकानदार राजबहादुर निषाद ने बताया कि पहले पुल की रेलिंग टूटने की आवाज आई, फिर ऐसा धमाका हुआ कि लगा कोई पूरी ट्रेन पटरी से उछल गई। नीचे देखा तो डंपर उलटा टंगा था और तारों से चिंगारी निकल रही थी। पंजाब के मैकू मधईपुरा बिहार के नायक कुमार बोले कि हम बच्चे लेकर बाहर भागे। हवा में जलने की गंध भर गई थी। कोई पास जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था। हर किसी को लग रहा था अभी एक और धमाका होगा।

जोरदार आवाज से ट्रेन में सवार यात्री सहम गए
लोग हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। लेकिन कुछ देर बाद बचाव टीम को देख राहत की सांस ली। डंपर गिरने के बाद हुए जोरदार आवाज से ट्रेन में सवार यात्री सहम गए। बाद में जब पता चला कि धमाका नहीं बल्कि डंपर गिरा है, तब कहीं जाकर थोड़ी राहत मिली।
बुजुर्ग यात्री की बिगड़ी तबीयत
घटना के दौरान एक वृद्ध यात्री की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने तुरंत दवा देकर संभाल लिया। बरेली के रितेश ने बताया कि गोरखपुर जा रहे थे। ठीक बगल में ऐसा लगा कि ट्रेन को उड़ा दिया गया।
बाराबंकी में पुल से रेलवे लाइन पर गिरा डंपर
बाराबंकी के रामनगर से फतेहपुर जाने वाले मार्ग पर अगानपुर गांव के पास बुधवार रात मौरंग लदा तेज रफ्तार डंपर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 30 फीट नीचे रेलवे लाइन पर गिर गया। पास ही दूसरी लाइन से गुजर रही गरीब रथ एक्सप्रेस के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली। सीओ गरिमा पंत के अनुसार, रात करीब 9:12 बजे फतेहपुर की ओर से आया डंपर अमृतसर से बिहार जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस के ठीक बगल में गिरा। इससे जोरदार धमाके के साथ ट्रेन हिल गई। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। इसके बाद यात्री अनहोनी की आशंका में ट्रेन से बाहर की ओर भागे।




