एलडीए ने गोमती नगर में पार्किंग शुरू की
लखनऊ, जेएनएन। गोमती नगर में खरीददारी करने वालों के लिए खुशखबरी है। अब ग्राहकों की गाड़ियों का चालान नहीं होगा, क्योंकि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने केंद्रीय विद्यालय के बगल में पार्किंग शुरू कर दी है, जहां सब्जी मंडी लगा करती थी। गीता वस्त्रालय जाने वाली रोड से पहले बीस हजार स्कवायर फीट की पार्किंग बनवाई गई है। खासबात है कि यहां एक घंटे तक पार्किंग की व्यवस्था मुफ्त है। इसके बाद दो पहिया वाहन चालकों से दस रुपये व चार पहिया वापस चालकों से बीस रुपये लिए जाएंगे। हालांकि यह शुल्क दो घंटे के लिए होगा। उसके बाद प्रति घंटे दो पहिया का पांच रुपये और चार पहिया का दस रुपये बढ़ेगा। वर्तमान में गोमती नगर के पत्रकारपुरम बाजार में जाम का मुख्य कारण सड़कों के किनारे वाहनों का खड़ा होना था।
एलडीए ने अपनी इस जमीन को तीस साल के लिए लीज पर दिया है। यहां पौने तीन सौ कारें खड़ी हो सकती है और कई सौ दो पहिया वाहन। संचालक सौरभ गुप्ता ने बताया कि पूरे दिन और रात में भी दो व चार पहिया वाहन खड़ा करने की व्यवस्था पार्किंग में है। दो पहिया वाहन का पूरे दिन के लिए मात्र पचास रुपये और चार पहिया का सौ रुपये है। रात में यह शुल्क कम है। दो पहिया वाहन का चालीस रुपये और चार पहिया का शुल्क सिर्फ अस्सी रुपये रखा गया है।
मासिक पास की भी है व्यवस्था
पार्किंग में मासिक पास की व्यवस्था भी की गई है। इसमें पंद्रह सौ रुपये दो पहिया वाहनों चालकों से लिया जाएगा और चार पहिया वाहन चालक अगर मासिक पास बनवाते हैं तो उन्हें तीन हजार रुपये प्रति माह देना होगा। पार्किंग में एक माह के लिए अगर दो पहिया वाहन सिर्फ दिन में खड़ा करते हैं तो एक हजार और रात में खड़ा करते हैं सिर्फ आठ सौ रुपये चार्ज रखा गया है। इसी तरह चार पहिया वाहन अगर एक माह केवल दिन में खड़ा करते हैं तो दो हजार और रात के लिए पंद्रह सौ रुपये देना होगा।