14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी सरकार
स्वतंत्रदेश लखनऊउत्तर प्रदेश में सरकार 14 अगस्त को सभी जिलों में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन करेगी। इसके तहत सांस्कृतिक, साहित्यिक व आध्यात्मिक आयोजनों के जरिये युवाओं को देश के इतिहास व गाथा से परिचित कराएगी। संस्कृति विभाग की ओर से किए जा रहे इस आयोजन से युवा एक तरफ जहां विभाजन की त्रासदी को जानेंगे। वहीं विस्थापित परिवार के लोग भी अपनी बात रखेंगे। इन आयोजनों में सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों का भी शामिल होंगे। इस दौरान त्रासदी के दौरान प्राण गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।

जिलों में प्रशासन द्वारा चयनित स्थलों पर विभाजन विभीषिका से संबंधित अभिलेख प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें तत्कालीन घटना के फोटो, अखबारों की कतरनें, साहित्य, राजकीय अभिलेख, विस्थापित परिवारों की संरक्षित सामग्री के जरिए युवा उस समय की घटनाओं से वाकिफ होंगे।