उत्तर प्रदेशराज्य

 रूमी गेट से ऊंची लगेगी बजरंगबली की मूर्ति

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में गोमती नदी के किनारे 108 फीट ऊंची बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित होगी। इसके लिए हनुमंत धाम में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ। सीएम योगी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने कहा कि इस मंदिर से कोई भूखा ना जाए।

 हनुमंत धाम में लगेगी 108 फीट उंची हनुमान की प्रतिमा

दरअसल, गोमती किनारे हनुमंत धाम बनाया गया है। इस पूरे परिसर में सवा लाख छोटी-बड़ी बजरंगबली की प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी हैं। पिछले दो साल से इस धाम के सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो चुका है। आज प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सीएम के साथ महंत अवधेशानंद गिरि भी मौजूद रहे।

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि हमारे धर्मस्थल हमारे आस्था के प्रतीक होते हैं,ये राष्ट्रधर्म के भी प्रतीक हैं। हमारे देव मन्दिर लोक कल्याण के माध्यम हैं,यहां आने वाला व्यक्ति यहां पूजा कर सकता है,उससे बिना जाति पूछे उसे प्रसाद भंडारे मिल जाये तो कोई भूखा नही रह सकता। अन्नदान महादान कहा जाता है। मंदिर भी अन्नदाता बनें। प्राचीन काल मे खाद्य सुरक्षा की गारंटी धर्मस्थल ही करते थे,कोई भी भूखा रहे उसे दो जून की रोटी जरूर मिलती थी।

Related Articles

Back to top button