साइबर फ्रॉड में 15 से 20 मिनट का होता है गोल्डन टाइम
स्वतंत्रदेश ,लखनऊयूपी डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि किसी के साथ भी साइबर फ्रॉड होने पर पीड़ित को गोल्डन टाइम यानी 15 से 20 मिनट के अंदर 1930 पर कॉल करनी चाहिए। इस दौरान जालसाजों के खाते तत्काल फ्रीज कर दिए जाएंगे। साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण और लोगों को त्वरित मदद पहुंचाने के लिए लखनऊ के कल्ली स्थित डीसीपी साउथ के कार्यालय में कॉल सेंटर खोला गया है। डीजीपी ने इसका शुभारंभ किया। पहले ही दिन कॉल सेंटर पर छह हजार से ज्यादा शिकायतें आईं। हेल्पलाइन नंबर 1930 पर प्रदेशभर से लोग फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

डीजीपी ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 1930 प्रभावी ढंग से कार्य करे, इसके लिए 30 सीट का एक्सटेंशन सेंटर खोला गया है। डीजीपी ने कहा कि साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए 15 पुलिस अधिकारियों को साइबर कमांडो की ट्रेनिंग दी गई है। प्रयास है कि उपनिरीक्षक भी साइबर मामलों की छानबीन कर सकें।