चटोरी गली में शुरू होगा पर्यटन पर्व
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उप्र के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से पैकेज टूर की पहल की गई है। इसका फ्लैग ऑफ सोमवार शाम छह बजे से शुरू हो रहे पर्यटन पर्व के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। पैकेज टूर के तहत 27 से 28 नवंबर को एक रात और दो दिन का ट्रिप नवाबगंज-बिठूर का होगा। 27 सितंबर से 29 सितंबर तक दो रातों और तीन दिन का ट्रिप अयोध्या-गोरखपुर-कुशीनगर का रहेगा। इसके अलावा 28 सितंबर को ही इटावा लॉयन सफारी का आंनद ले सकेंगे। पर्यटन दिवस के अवसर पर फैमिली टूर का फ्लैग ऑफ भी मुंख्यमंत्री करेंगे।

चटोरी गली में दुकानें लगना भी शुरू हो चुका है। पर्यटन पर्व का उद्घाटन शाम छह बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। तीन दिवसीय आयोजन के तहत शास्त्रीय, अवधी, लोकनृत्य व कथक की प्रस्तुतियां होंगी। इसके अलावा बैंड व बांसुरी की जुगलबंदी लोगों को लुभाएगी। रॉक बैंड की धमाकेदार प्रस्तुति और कवि सम्मेलन खास होगा। इसके अलावा तरह-तरह के व्यंजनों और मनोरंजन की दुकानें सजेंगी।




