लखनऊ में देर रात परोसी जा रही शराब
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां कोविड की तीसरी लहर को लेकर सुरक्षा के दृष्टिगत रात 10 बजे से पूरी तरह से नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के निर्देश दिए थे। इस दौरान सभी दुकाने और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, आबकारी विभाग के अधिकारी, मुख्यमंत्री के आदेश को भी नहीं मान रहे हैं। ताजा मामला गोमतीनगर की समिट बिल्डिंग स्थित माई बार का है। मंगलवार रात 10 बजे के बाद भी यहां पर शराब परोसी जा रही थी। लोग खानपान कर रहे थे।
गुप्त सूचना पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एसडीएम सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी को टीम के साथ छापेमारी के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इस छापेमारी में आबकारी विभाग को दूर रखा। आबकारी विभाग को छापेमारी की सूचना नहीं दी गई थी। एसडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी ने टीम के साथ छापेमारी की तो यहां लोग शराब और बीयर पीते मिले। इस दौरान उनके साथ पुलिस बल के साथ ही जिला प्रशासन की टीम भी मौजूद थी।