उत्तर प्रदेशराज्य
हाथरस में रोडवेज बस और बाइक की टक्कर ,आग में जलकर खाक हुई बस
स्वतंत्रदेश ,लखनऊहनुमान चौकी के निकट बुधवार की रात्रि बड़ा हादसा हो गया। मेरठ से हाथरस की ओर आ रही फाउंड्री नगर डिपो की रोडवेज बस ने बाइक को रौंद दिया। टक्कर के बाद करीब 100 मीटर तक बाइक घिसटती हुई गई। इसमें निकली चिंगारी से पहले बाइक में आग लगी। इसके बाद पूरी बस जल उठी। हादसे में बाइक सवार की मृत्यु हो गई। अन्य यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने दरवाजे और खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में कुछ यात्रियों का सामान भी जल गया।

अलीगढ़ से बुधवार को फाउंड्री नगर की रोडवेज बस मेरठ से आगरा की ओर जा रही थी। बस में करीब 22 यात्री हाथरस और आगरा के सवार थे। तभी हनुमान चौकी के निकट जंगलात में सामने से आ रही बाइक को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। बाइक बस के अगले हिस्से में फंस गई और बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई।