उत्तर प्रदेशराज्य
बस से सफर करने वालों के लिए खास खबर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अभी तक दुबग्गा और गोमतीनगर डिपो में बनाई जा रही सिटी बसों की एमएसटी अब कमता बस स्टेशन से भी बनाई जाएगी। इससे लोगों को अब एमएसटी (मंथली सीजन टिकट) बनवाने के लिए दूर के डिपो का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अब रोडवेज के बस स्टेशन पर भी इसके लिए व्यवस्था कर दी गई है। सप्रू मार्ग स्थित क्षेत्रीय परिवहन निगम कार्यालय और चारबाग बस स्टेशन पर बनाई जाने वाले एमएसटी काउंटर बंद हो गए हैं। इसे देखते हुए अब कमता अवध बस स्टेशन के काउंटरों से पांच जगहों के लिए एमएसटी जारी होगी। बस स्टेशन के प्लेटफार्म 13, 14 व 15 से सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है।

कमता बस स्टेशन से एमएसटी की दरें (रुपये में)
- सभी रूटों के लिए- 1740
- बीबीडी-540
- निशातगंज-1020
- जीपीओ-780
- चारबाग तक-1020
चारबाग में भी जल्द खुलेगा एमएसटी काउंटर: एमडी ने बताया कि जल्द ही चारबाग में ही सिटी बसों के एमएसटी काउंटर खोले जाएंगे। इससे लोगों को और राहत मिलेगी।