उत्तर प्रदेशराज्य

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कानपुर दौरा आज

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंगलवार को उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी और पूरब का मैनचेस्टर कहे जाने वाले कानपुर का दौरा है। प्रधानमंत्री मोदी कानपुर में करीब चार घंटे के प्रवास के दौरान मेट्रो रेल का उपहार देने के साथ ही भारत पेट्रोलियम की बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन का लोकार्पण भी करेंगे। वह आइआइटी के दीक्षा समारोह में हिस्सा लेने के बाद निराला नगर रेलवे मैदान में एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना पीएम मोदी के शहरी गतिशीलता को बढ़ावा देने के फोकस को दर्शाती है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को कानपुर में 12,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। यहां कानपुर मेट्रो रेल जनता को भेंट करने के साथ ही वह भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की 1,524 करोड़ रुपये की 356 किमी लंबी बीना (मध्य प्रदेश)-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन देश को समर्पित करेंगे। आइआइटी के दीक्षा समारोह में शामिल होने के बाद वह निराला नगर स्थित रेलवे मैदान में रैली को संबोधित करेंगे।

Related Articles

Back to top button