उत्तर प्रदेशराज्य

अयोध्या, शाहजहांपुर और मथुरा-वृंदावन में अब होंगे सड़कों के काम

स्वतंत्रदेश,लखनऊधन की उपलब्धता की कमी से जूझ रहे नवसृजित नगर निगमों को शासन ने बड़ी राहत दी है। नवसृजित अयोध्या, शाहजहांपुर और मथुरा-वृंदावन नगर निगमों में सड़क संबंधी कार्याें के लिए राज्य सेक्टर के तहत नई मद ‘नवसृजित होने वाले नगर निगमों में सड़कों के पुनरूद्धार-नवीनीकरण-विस्तारीकरण योजना’ शुरू की है। इससे नगर निगम सड़कों के निर्माण से लेकर विस्तारीकरण तक के काम करा सकेंगे।
प्रदेश में वर्ष 2017 के बाद अयोध्या नगर निगम, शाहजहांपुर निगम और मथुरा-वृन्दावन नगर निगम का सृजन किया गया है। इन नगर निगमों में वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि और उनके खुद के स्रोतों से अर्जित आय की धनराशि से केवल कर्मचारियों के वेतन व अन्य आवश्यक कार्य ही हो पा रहे हैं।
अपने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का विकास करने के लिए इनके पास पर्याप्त धन ही उपलब्ध नहीं हैं। ये निगम अपने क्षेत्र की सड़कों तक का विकास नहीं करा पा रहे हैं। इस समस्या के निदान के लिए शासन ने नई मद शुरू की है।इस मद में ये नगर निगम अपने क्षेत्रों में सड़क का निर्माण, मरम्मत व विस्तारीकरण, सीसी रोड का निर्माण, मरम्मत व विस्तारीकरण, इंटरलाकिंग रोड का निर्माण व विस्तारीकरण के काम करा सकेंगे। सड़क निर्माण के साथ आवश्यकतानुसार नाली-नाले के निर्माण से संबंधित कार्य भी इस मद में शामिल किए गए हैं।

इनमें उन सड़कों को प्राथमिकता पर लिया जाएगा, जहां व्यापारिक गतिविधियां सर्वाधिक होती हों, जो बाजार एवं औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ती हों और जिनकी स्थिति अधिक खराब है। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में सड़कों की अधिक आवश्यकता हो या जिनकी उपेक्षा हो रही है, उन्हें भी प्राथमिकता दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button