उत्तर प्रदेशराज्य

कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, डीएम-एसपी ने बरसाए फूल

स्वतंत्रदेश लखनऊमहाभारत कालीन शिवलिंग के लिए प्रसिद्ध तीर्थस्थल महादेवा में सावन माह के तीसरे मंगलवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई जिससे पूरे क्षेत्र में एक अद्भुत और अलौकिक दृश्य देखने को मिला।मंगलवार सुबह लगभग 9:24 बजे हेलीकॉप्टर ने महादेवा मंदिर के ऊपर तीन बार चक्कर लगाते हुए गेंदे और गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की। बोल बम के जयकारों और हर-हर महादेव की गूंज से वातावरण शिवमय हो गया। चिलचिलाती धूप में भी श्रद्धालु सुबह 7 बजे से ही मंदिर परिसर में डटे रहे और पुष्पवर्षा के इस पावन क्षण को मोबाइल कैमरे में कैद करते नजर आए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने हेलीकॉप्टर से स्वयं पुष्पवर्षा की। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण, मंडल अध्यक्ष अमित सिंह, एसडीएम विवेकशील यादव, सीओ गरिमा पंत, तहसीलदार विपुल सिंह, विजय प्रकाश तिवारी, बीडीओ जितेंद्र कुमार तथा कोतवाल अनिल कुमार पांडेय सहित कई प्रशासनिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

श्रद्धालुओं ने इस अनूठी पुष्पवर्षा को अद्वितीय अनुभव बताया और प्रशासन की इस पहल की सराहना की। महादेवा में शिवभक्ति और जनसहभागिता का यह अद्भुत संगम लंबे समय तक लोगों के मन में बसा रहेगा।

Related Articles

Back to top button