उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में जल्द लगेगी हाईटेक बिजली पहचान प्रणाली

आकाशीय बिजली से बचाव के लिए सरकार जल्द ही लाइटनिंग सेफ्टी कार्यक्रम चलाने की तैयारी कर रही है। कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय इमरजेंसी आपरेशन केंद्रों का सुदृढ़ीकरण कर इसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

साथ ही पूरे राज्य में आगमन समय प्रौद्योगिकी पर आधारित अत्याधुनिक बिजली पहचान प्रणाली स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इससे किस समय पर और किस स्थान पर बिजली गिरने की संभावना है इसका पता लगाया जा सकेगा।

यह प्रणाली किसी विशेष क्षेत्र में 30 मिनट पहले बिजली गिरने की संभावना के बारे में आगाह कर देती है। साथ ही नागरिकों को सुरक्षित मकान में जाने,खिड़की, दरवाजे, पेड़, मोबाइल टावर, बिजली के खंभों, पानी के स्रोतों से दूर रहने को लेकर जागरूक किया जाएगा।मौसम के पूर्वानुमान और उसकी गंभीरता के अनुसार सुरक्षा के लिए मोबाइल में दामिनी या सचेत एप को डाउनलोड किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button