अजान के विरोध में सडक़ों पर हनुमान चालीसा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:हनुमान जयंती पर हिंदूवादी नेता आजन के विरोध में सडक़ो पर उतर आए हैं। पिछले कई दिनों में यूपी के विभिन्न जनपदों में अजान के वक्त हनुमान चालीसा का पाठ करने की तस्वीरें निकल कर आ रही है। शनिवार सुबह एक ऐसी तस्वीर ही शहर के वानखंडेश्वर चौराहे में नजर आई। आज सुबह से ही वहां बड़ी संख्या में हनुमान भक्तों ने बीच चौराहे पर भगववन हनुमान की प्रतिमा रखी। उसके बाद उन्होंने पूरे विधि-विधान से हनुमान चालीसा का पाठ लाउडस्पीकर लगाकर किया। उनका कहना है कि अजान के लिए लाउडस्पीकर बंद होने चाहिए। नहीं तो अजान के वक्त वह सभी हर रोज दिन में र्कई बार हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
वनखंडेश्वर मंदिर चौराहे पर हिंदूवादी नेताओ के साथ क्षेत्रीय लोग सुबह 6:00 बजे एकत्र हुये। घंटा घडिय़ाल, शंख, प्रसाद भोग के साथ लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा के पाठ की शुरुआत की। सुबह 6:00 बजे हनुमान भक्तों से ऐसा करने के पीछे की जब वजह पूछी गई तो उनका तर्क था कि जब सुबह वो उठते हैं तो उन्हें अजान सुनाई देती है लेकिन अब वो अजान नहीं हनुमान चालीसा को सुनकर उठना चाहते हैं। पूरे विधि-विधान से किए गए पाठ के दौरान मौजूद लोगों ने एक-दूसरे को चंदन लगाकर मन को शीतल रखने की बात भी कही।