उत्तर प्रदेशलखनऊ

अब लखनऊ से सीतापुर सिर्फ 1 घंटे में!

स्वतंत्रदेश ,लखनऊराजधानी से सीतापुर जाना और सुगम हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) सीतापुर हाईवे को फोरलेन से सिक्स लेन यानी छह लेन वाला राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने जा रहा है। इससे जमीनों का अधिग्रहण कुछ जगह हो सकता है।इसकी प्रकिया भी शुरू कर दी गई है। आने वाले एक साल के भीतर सीतापुर हाईवे का काम शुरू कर दिया जाएगा। खासबात होगी कि अभी जो दो घंटे का सफर लखनऊ से सीतापुर पहुंचने में लगता है, वह सिर्फ एक से सवा घंटे ही लगेगा, क्योंकि वाहनों की गति बढ़ेगी।

इसके साथ ही जो जाम लगता है ट्रैफिक के कारण, उसमें सुगमता आएगी। हाईवे के चौड़ीकरण में कस्बों के किनारे कुछ मकान व दुकान चौड़ीकरण के जद में आ सकते हैं। हालांकि अभी इसको लेकर अधिसूचना जारी होना बाकी है।

Related Articles

Back to top button