कई राज्यों में जुड़े हैं सट्टेबाजों के तार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :आलमबाग में शनिवार देर रात पकड़े गए तीनों सट्टेबाजों के तार कानपुर, उन्नाव और आगरा के साथ ही राजस्थान, दिल्ली और भोपाल तक जुड़े हैं। पुलिस सट्टेबाजों के मोबाइल नंबर में मिले मैसेज और कॉल डिटेल्स के आधार पर उनकी कुंडली खंगाल रही है। कई संदिग्धों के नंबर सर्विलांस पर लिए गए हैं।
आलमबाग पुलिस ने सनराइज हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा लगाने वाले तीन शातिरों को शनिवार देर रात बड़ा बरहा स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया था। जिसमें राजस्थान के जयपुर विद्याधर जिले का राकेश ठाकुर उसका भाई राजेश ठाकुर। दोनों इस समय बड़ा बरहा में रह रहे थे। वहीं, तीसरा साथी रंजीव ठाकुर है। तीनों के पास से 3,03,700 लाख रुपये बरामद हुए थे। इसके साथ ही उनके पास से सात मोबाइल फोन, सट्टे की डायरी, कैलकुलेटर, स्लीप पैड, नोटबुक आदि मिली थी। पुलिस की पड़ताल में पता चला कि इनके तार कानपुर, आगरा और दिल्ली के अलावा राजस्थान और भोपाल से भी जुड़े हैं। इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि सट्टेबाजों के पास से बरामद डायरी और मोबाइल में गिरोह से जुड़े कई अन्य लोगों के नंबर भी मिले हैं। जिन्हें सर्विलांस पर ले लिया गया है। गिरोह के सरगनाओं की कुंडली खंगाली जा रही है। जल्द ही इससे जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।
कानपुर के चमनगंज और बेकनगंज में हैं गिरोह से जुड़े लोग
पुलिस सूत्रो के मुताबिक सट्टा गिरोह से जुड़े कुछ लोगों कानपुर के चमनगंज, बेकनगंज और स्वरूपनगर में भी हैं। वहां रह कर भी लोग गिरोह चला रहे हैं। कई अन्य प्रदेशों में बैठे इनके आका जैसा आदेश देते हैं उस तरह से यह सट्टे की बुकिंग करते हैं। कई संदिग्धों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।