जून-जुलाई में आ सकती है चौथी लहर?
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली और गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए शुक्रवार को अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा है कि लोग अगर ये समझ रहे हैं कि कोरोना पूरी तरह से समाप्त हो गया है तो ऐसा नहीं है। अभी भी लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। जून-जुलाई में कोविड की चौथी लहर आ सकती है। इसलिए लापरवाही न बरतें, मास्क लगाकर रखें और दो गज की दूरी बनाए रहें ।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पहले कोरोना के मामले शून्य हो गए थे, लेकिन अब आंकड़ा दिनोंदिन बढ़ रहा है। शनिवार को 10 लोग चपेट में आए हैं, जबकि 29 सक्रिय मरीज हैं। चिनहट, अलीगंज, चौक, सिल्वर जुबली समेत अन्य इलाकों के लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में भी डर है कि कहीं कोरोना के मामले तेजी से बढऩे न लगें। इसको लेकर विशेषज्ञों ने जून व जुलाई में चौथी लहर की आशंका जाहिर की है। एक सप्ताह बाद लोगों को फिर से जागरूक करने की बात कही गई है। अब तक जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो वे जरूर लगवा लें।