उत्तर प्रदेशराज्य

केजीएमयू में नौकरी के नाम पर युवती का यौन शोषण

 केजीएमयू में नर्स की नौकरी दिलाने का झांसा देकर मड़ियांव निवासी युवती के यौन शोषण का मामला सामने आया है। युवती का यह भी आरोप है कि 27 मार्च को आरोपी आकाश शुक्ला के परिजनों ने घर आकर उन्हें धमकाया। आजिज आकर उन्होंने मड़ियांव थाने में लखीमपुर के खीरी निघासन शास्त्रीनगर निवासी आकाश, उसके जीजा सौरभ मिश्रा, बहन कोमल और मां रीना पर केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है।इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती एक इंस्टीट्यूट से जेएनएम का कोर्स कर रही है। वहीं उनकी मुलाकात कोमल शुक्ला से हुई। 31 जनवरी 2022 को कोमल की शादी में शामिल होने उसके घर गईं। वहां मुलाकात के दौरान आकाश ने केजीएमयू में नौकरी दिलाने के बहाने उनका मोबाइल नंबर ले लिया।

आठ फरवरी 2022 को आरोपी उनके घर आया और नौकरी के बदले शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया।पीड़िता के इन्कार करने पर रुमाल से उनका मुंह व नाक बंद कर दिया। आरोपी ने बेहोशी की हालत में उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। होश आने पर उन्होंने विरोध जताया तो शादी का वादा कर चुप करा दिया और उनका यौन शोषण करता रहा। पीड़िता ने बताया कि एक फरवरी 2023 में उन्होंने आकाश के न चाहते हुए बेटी को जन्म दिया। बाद में शादी से इन्कार कर दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उससे फोन पे के माध्यम से करीब दो लाख रुपये भी ले चुका है। उन्होंने डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button