अभिषेक प्रकाश मामले में विजिलेंस ने तेज की जांच
स्वतंत्रदेश ,लखनऊउत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए उद्योगपति से कमीशन मांगने के मामले में विजिलेंस ने जांच तेज कर दी है। विजिलेंस की टीम निलंबित चल रहे आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश व उनके करीबी निकान्त जैन व उसके सहयोगियों की कॉल डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है। साथ ही निकान्त जैन व उससे दो सहयोगियों के मोबाइल से डिलीट की गई चैट का ब्योरा पुलिस से मांगा है। पुलिस ने फोरेंसिक विशेषज्ञों से डिलीट की गई चैट निकलवाई थी।

सौर ऊर्जा का संयंत्र लगाने के लिए मांगी गई कमीशन के आरोप में अभिषेक प्रकाश को शासन ने निलंबित कर दिया था। इसी मामले में दलाली के आरोप में निकान्त जैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शासन ने मामले की जांच विजिलेंस को सौंंपी है।
विजिलेंस की टीम कमिशनखोरी के इस मामले में वैज्ञानिक साक्ष्य जुटा रही है। साथ ही निकान्त की संपत्तियों का ब्योरा भी विजिलेंस की टीम ने निकाल लिया है। उसके मोबाइल चैट व काल डिटेल के आधार पर फिलहाल विजिलेंस ने जांच को आगे बढ़ाया है। वहीं इस मामले में जांच के लिए बनी एसआइटी ने भी अपनी जांच तेज कर दी है।