उत्तर प्रदेशलखनऊ
विधानभवन के बाहर आत्मदाह के लिए पहुंचे एक परिवार के 14 सदस्य
स्वतंत्रदेश ,लखनऊविधानभवन के बाहर मंगलवार शाम को बुजुर्ग समेत 14 लोग आत्मदाह करने के लिए पहुंचे थे। हालांकि पुलिस ने उन्हें बचा लिया और संबंधित थाने से संपर्क कर कार्रवाई का आश्वासन दिलाया।रहीमाबाद के मजरा गोंडा निवासी महाराजा ने बताया कि बेटियों की शादी करने के बाद से छह बीघे जमीन की मदद से गुजर बसर कर रही हूं। गांव में रहने वाले एक व्यक्ति खेत के ऊपर से तार बिछा कर ट्यूबवेल लगवा रहे हैं, विरोध किया तो गाली देकर भगा दिया।
रहीमाबाद थाने पहुंची तो उन्होंने सुलह समझौता करवा दिया। दीपावली की रात चोरी छिपे तार बिछा दिया गया। थाने और तहसील से कोई मदद नहीं मिली इसके चलते आत्मदाह के लिए आए थे। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि पूछताछ के आगे की कार्रवाई की जा रही है।