उत्तर प्रदेशलखनऊ
नए साल से वाहन स्वामियों का बढ़ जाएगा खर्च
स्वतंत्रदेश,लखनऊवाहनों की प्रदूषण जांच नहीं होने के दशा में 10 हजार रुपये का चालान करने के निर्देश हैं। डीजल, पेट्रोल, सीएनजी व एलपीजी से संचालित वाहनों को हर छह माह में प्रदूषण की जांच करानी पड़ती है।
प्रदूषण जांच नहीं होने के दशा में 10 हजार रुपये का चालान करने के निर्देश हैं। डीजल, पेट्रोल, सीएनजी व एलपीजी से संचालित वाहनों को हर छह माह में प्रदूषण की जांच करानी पड़ती है।
पीयूसीसी पोर्टल पर नई दरें की जाएंगी अपडेट
अपर परिवहन आयुक्त पुष्पसेन सत्यार्थी ने बताया कि प्रदूषण जांच का मूल्य बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है, अनुमोदन के बाद पीयूसीसी पोर्टल पर नई दरें अपडेट की जाएंगी। राजधानी में प्रदूषण की जांच के करीब 210 से अधिक केंद्र हैं।