अयोध्या में भीषण सड़क हादसा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:जिले में अलग अलग जगहों पर हुए तीन सड़क हादसों में एक श्रद्धालु सहित दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
मंगलवार को आधी रात के बाद अयोध्या लखनऊ हाईवे पर नगर से सटे अब्बू सराय के पास बाराबंकी के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्राली सवार एक श्रद्धालु की मौत हो गई। सभी बाराबंकी के फतेहपुर बनार का पुरवा के रहने वाले हैं। श्रद्धालु रामतेज ने बताया कि सभी अयोध्या में दर्शन पूजन कर वापस लौट रहे थे। रास्ते में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी।
ट्राली में 27 लोग सवार थे, जिसमें जगन्नाथ, कपिल, सूरज, अवधेश कुमार, प्रमोद कुमार, बैजनाथ वर्मा और धीरज कुमार को गंभीर चोटें आईं हैं। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।