उत्तर प्रदेशराज्य
छेड़छाड़ करने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ गोमतीनगर में बारिश के दौरान अराजकता मचा युवती से छेड़छाड़ करने वाले दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी जेल भेजे गए। मामले में अब तक 27 आरोपियों पर कार्रवाई हो चुकी है।
मरीन ड्राइव पुल के पास 31 जुलाई को भारी बारिश से पानी भर गया था। वहां पर 30-40 युवकों ने जमकर उत्पात मचाया था। इसी दौरान वहां से अपने दोस्त के साथ गुजर रही एक युवती को पानी में गिरा दिया था और उसके साथ छेड़छाड़ की थी।मामले में मुख्य आरोपी किशोर को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। एडीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि घटना में शामिल दो और आरोपियों मं इंदिरानगर के श्याम तिवारी और अलीगंज के नसीम को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो फुटेज से 10-12 और उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है। उनकी तलाश जारी है।