लखीमपुर खीरी में चार कांवड़ियों की मौत
स्वतंत्रदेश ,लखनऊलखीमपुर खीरी जिले में कांवड़ लेकर गोला गोकर्णनाथ जा रहे दो कांवड़ियों की मौत हो गई। पढुवा थाना क्षेत्र के गांव हरिपुरवा निवासी दोनों कांवड़िये घाघरा नदी में जल भरने के लिए उतरे थे। इसी दौरान डूबकर उनकी मौत हो गई। दोनों सगे भाई थे। घटना की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक गांव हरिपुरवा निवासी रामलखन (20) और तेजपाल (18) पुत्र अंजनी शुक्रवार को सुबह ग्रामीणों के साथ कांवड़ लेकर गोला गोकर्णनाथ जाने को निकले थे। सभी कांवड़िये ढकिरवा घाट पर जल भरने घाघरा नदी में उतरे थे। बताते हैं कि जल भरने की दौरान रामलखन का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी डूबने लगा। भाई को डूबता देख तेजपाल उसे बचाने को नदी में कूद गया। वह भी डूबने लगा। शोर सुनकर ग्रामीणों ने दोनों को नदी से निकाला और आनन-फानन सीएचसी निघासन लाए। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बता दें जिले में बृहस्पतिवार रात से अब तक में अलग-अलग हादसों में चार कांवड़ियों की मौत हो चुकी है।
सड़क हादसों में दो कांवड़ियों की मौत
मोहम्मदी और खीरी थाना के नकहा क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो कांवड़ियों की मौत हो गई। खीरी के नकहा क्षेत्र में कांवड़ लेकर जा रहा श्रद्धालु ट्रॉली के नीचे आ गया था। वहीं मोहम्मदी मार्ग पर भीखमपुर के पास पिकअप और बाइक के टकराने में कांवड़िया की मौत हुई है। दो कांवड़िये घायल भी हुए हैं।
सीतापुर जिले की महोली कोतवाली के बड़ागांव निवासी आकाश (22) पुत्र रामकुमार, महोली के ही शिवा (17) नई बस्ती रेलवे गंज हरदोई निवासी 16 वर्षीय रितिक के साथ बाइक से कांवड़ लेकर गोला गोकर्णनाथ जा रहे थे। मोहम्मदी-गोला मार्ग पर भीखमपुर के पास इनकी बाइक पिकअप से टकरा गई।
हादसे में बड़ागांव निवासी आकाश की मौके पर मौत हो गई। शिवा और रितिक गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, सदर कोतवाली के शीतलापुर निवासी 35 वर्षीय पुनीत तिवारी पुत्र शिव शंकर नकहा चौकी के केवलपुरवा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिर गया। उसके ऊपर से ट्रॉली का पहिया गुजर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।