उत्तर प्रदेशराज्य

विधानसभा सत्र के चलते आज से हजरतगंज में लागू रहेगा डायवर्जन

स्वतंत्रदेश ,लखनऊविधान मंडल का द्वितीय सत्र आज से शुरु होगा। ऐसे में हजरतगंज इलाके में डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी।बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन, डीएसओ, हजरतगंज चौराहा, जीपीओ मोड़, विधानसभा की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि लालबत्ती चौराहा, कैंट या गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 होकर जा सकेंगे।संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें सिकंदरबाग, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह बसे बैकुंठ धाम, 1090 (गांधी सेतु) चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होते हुए जा सकेंगी।

केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें हुसैनगंज चौराहा, रायल होटल चौराहा, विधानसभा की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह बसे लोको चौराहा, कैंट या बर्लिग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर जा सकेंगे।

गोमतीनगर की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें सिकंदरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा की तरफ नहीं जा सकेगे, बल्कि यह बसें बैकुंठ धाम, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील तिराहा होकर कैसरबाग होते हुए या 1090 (गांधी सेतु) चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होते हुए जा सकेंगे।

सिकन्दरबाग चौराहे से हजरतगंज/विधानसभा से हजरतगंज चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि सिकंदरबाग चौराहे से बालू अड्डा, गांधी सेतू (1090) चौराहा या चिरैयाझील होते हुए जा सकेंगे।

परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज चौराहा होकर विधानसभा की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि कैसरबाग चौराहा या चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका या सिकंदरबाग चौराहा, गांधी सेतु (1090) चौराहा होते हुए गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जा सकेंगे।

डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा, रायल होटल चौराहे की नहीं आ-जा सकेंगे, बल्कि हजरतगंज चौराहा, मेफेयर तिराहा या रायल होटल चौराहे से बर्लिग्टन चौराहा, कैंट होकर जा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button