उत्तर प्रदेशराज्य

 बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

स्वतंत्रदेश,लखनऊलखनऊ में आलमबाग से गोरखुपर जा रही कानपुर के किदवई नगर डिपो की बस में मंगलवार रात लालबत्ती चौराहा के ब्रेक जाम होने से अचानक आग लग गई। बस में 15 यात्री सवार थे। अचानक लगी आग से यात्रियों में होश उड़ गए। उन्होंने किसी तरह बस से उतर कर अपनी जान बचाई। घटना में किसी यात्री को नुकसान होने की खबर नहीं है।

मंगलवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे गौतमपल्ली स्थित लालबत्ती चौराहा पर यूपी 78 एफएन 3424 बस के ब्रेक जाम हो गया। जिसकी धुआं निकलने लगा। धुआं देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस में 15 यात्री सवार थे। धुआं देख कई यात्री खिड़की खोलकर नीचे कूद गए। हालांकि ड्राइवर और कंडक्टर ने बस को सुरक्षित रोकने के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया। कुछ ही देर में मौके पर दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई। तब तक स्थिति पर लगभग काबू पाया जा चुका था। बस को दोबारा आलमबाग रवाना किया गया। जहां से दूसरी बस से यात्रियों को भेजा गया।

Related Articles

Back to top button