उत्तर प्रदेशराज्य

विदेश से आए लोग कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव होने पर भी रहेंगे क्वारंटाइन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ: ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में ज्यादा सावधानी बरती जा रही है। ब्रिटेन के साथ-साथ अन्य यूरोपीय देशों से लौटे लोगों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। नागरिक उड्यन मंत्रालय से सूची मांगी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लोग जो विदेश से सात दिसंबर के बाद यूपी आए हैं उनसे कोरोना वायरस की आरटीपीसीआर जांच कराने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट नेगेटिव होने पर भी उन्हें 10 दिन होम क्वारंटाइन होना पड़ेगा।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में ज्यादा सावधानी बरती जा रही है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में से 49 फीसद रोगी सिर्फ आठ जिलों में हैं। प्रदेश में इस समय कोरोना के 16,378 मरीज हैं और इसमें से 8,031 रोगी इन आठ जिलों में हैं। सबसे ज्यादा 2,822 मरीज लखनऊ में हैं और मेरठ में 1,086, गाजियाबाद में 927, प्रयागराज में 812, वाराणसी में 697, कानपुर में 653, नोएडा में 579 और सहारनपुर में 455 मरीज हैं। वहीं बाकी 67 जिलों में कोरोना के 51 प्रतिशत मरीज हैं।

उत्तर प्रदेश में इस समय 32 जिले ऐसे हैं, जहां पर अब कोरोना के 100 से कम मरीज हैं। वहीं हाथरस में सबसे कम 11 रोगी हैं। फिलहाल कोरोना का संक्रमण अब धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अभी भी सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि यूपी में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 1,233 नए रोगी मिले। वहीं 1,102 मरीज स्वस्थ हुए। अभी तक प्रदेश में कुल 5.77 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इसमें से 5.53 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 95.74 प्रतिशत है। वहीं बीते 24 घंटे में 22 और रोगियों की मौत हुई। अब तक कुल 8,245 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।

Related Articles

Back to top button