उत्तर प्रदेशराज्य

विराट कोहली को हुआ बड़ा घाटा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को एक बार फिर से घाटा झेलने को मिला है। वहीं, इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट को जबरदस्त फायदा हुआ है। टेस्ट रैंकिंग में जो रूट तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि कप्तान कोहली पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के परिणाण के बाद आइसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है जिसमें विराट कोहली फिसल गए हैं।

आइसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैं, जिनके पास 919 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं, जिनके खाते में 891 अंक हैं। तीसरे स्थान पर अब जो रूट हैं, जो भारत के खिलाफ दोहरा शतक मारने के बाद 883 अंकों पर पहुंच गए हैं।

टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की बात करें तो जेम्स एंडरसन को भी फायदा हुआ है। इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने तीन पायदानों की छलांग लगाई है और वे पैट कमिंस और स्टुअर्ट ब्रॉड के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। नील वैग्नर और जोश हेजलवुड एक-एक पायदान खिसक गए हैं।

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग पर भी असर देखने को मिला है, क्योंकि रवींद्र जडेजा इस मैच में नहीं खेले थे। ऐसे में वे दूसरे से तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। पहले नंबर पर बेन स्टोक्स हैं, दूसरे नंबर पर जेसन होल्डर हैं और तीसरे पायदान पर रवींद्र जडेजा हैं, जो अगले मैच में भी उपलब्ध नहीं होंगे

Related Articles

Back to top button