शाह के दौरे में टूटा कोविड प्रोटोकॉल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को फतवों के शहर देवबंद में आए थे। देवबंद में वह डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे थे, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण उन्हें वहां से महज 17 मिनट में निकलना पड़ा। अमित शाह के कैंपेन में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखा गया। साथ ही आचार संहिता का भी जमकर उल्लंघन किया गया। इसी को लेकर सोमवार को निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार ने नोटिस जारी की है।
देवबंद विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार ने सहारनपुर जिले में भाजपा का प्रशासनिक कामकाज देख रहे नितिन गुप्ता को कारण बताओ नोटिस भेजा है। हालांकि नोटिस में केवल कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का उल्लेख है, आचार संहिता का उल्लेख नहीं है। करुणेश नंदन ने कहा, ‘इसमें पार्टी की कोई गलती नहीं और न ही पार्टी ने लोगों को बुलाया गया था। भीड़ गृहमंत्री को देखने आई थी। निर्वाचन अधिकारी ने जो नोटिस भेजी है, उसका जवाब दे दिया जाएगा।’