आज से तीन दिनों तक बारिश के आसार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : पिछले कई दिनों से राजधानी में उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं। हालांकि, लखनऊ के विभिन्न इलाकों में आंशिक बारिश और बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है, लेकिन हल्की बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज नहीं की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में अन्य दिनों की अपेक्षा तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बादलों की आवाजाही दिनभर बनी रह सकती है। अगले तीन दिनों तक लगातार बारिश के आसार बन रहे हैं। बुधवार को भी कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। लेकिन, यह नाकाफी रहा।
अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ के अलावा आसपास के जनपदों यानी पश्चिमी और पूर्वी यूपी के अलग-अलग जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान में भी आंशिक गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। बता दें कि इस पर जून में उम्मीद के मुताबिक अच्छी बारिश दर्ज की गई। लेकिन, जुलाई में अभी तक ठीक से बारिश न होने के कारण मौसम में उमस और गर्मी बढ़ती जा रही है।