कोविड मॉकड्रिल की कमियां पूरी करें-योगी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:CM योगी ने साल की पहली टीम 9 बैठक की। इसमें कोविड के नए वैरिएंट को लेकर तैयार रहने की नसीहत दी। सोमवार को लोकभवन में उन्होंने कहा कि मॉकड्रिल में जो कमियां सामने आईं हैं, उन्हें ठीक कर लिया जाए। आईसीयू सभी जिलों में तैयार रहने चाहिए। इस बैठक में डिप्टी सीएम के साथ टीम-9 के सभी सदस्य मौजूद रहे।

दिसंबर में 9 लाख से ज्यादा हुई जांच, 103 मिले संक्रमित
इस बैठक में कोविड को लेकर रिपोर्ट भी पेश की गई। इसमें कहा गया कि विभिन्न देशों में बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश की स्थिति सामान्य है। दिसंबर में 9 लाख 6 हजार से अधिक टेस्ट किए गए, जिसमें 103 केस की पुष्टि हुई।कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए। विगत दिनों मॉक ड्रिल में जो भी कमियां मिली हैं, उनमें तत्काल सुधार किया जाए। कोविड काल में सरकार ने हर जिले में आईसीयू स्थापित किये हैं, उन्हें क्रियाशील रखा जाए। हर आईसीयू में एनेस्थेटिक व अन्य स्पेशलिस्ट चिकित्सकों और टेक्नीशियन की उपलब्धता हो। आक्सीजन प्लांट पर तीन टेक्नीशियन तैनात होने चाहिए।