सुरेश रैना का इस क्रिकेटर ने उड़ाया मजाक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यूएई लेग के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके टीम के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। रैना की बल्लेबाजी के दौरान कमेंट्री करते हुए केविन पीटरसन ने अपने साथी कमेंटेटर से कहा था कि, आप इस वक्त से रैना से ज्यादा बेहतर हैं। इस मैच में अपनी पारी के दौरान रैना मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए थे। उम्मीद जताई जा रही थी की रैना पहले ही मैच से अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो पावर-प्ले के दौरान ही बोल्ट का शिकार हो गए थे।
रैना की बल्लेबाजी के बारे में डेल स्टेन ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बात करते हुए केविन पीटरसन की बातों का समर्थन किया। रैना ने इस मैच की पहली पारी के तीसरे ओवर में ही अपना विकेट गंवा दिया था और चार रन पर आउट हो गए थे। स्टेन ने कहा कि वो ऐसा कुछ नहीं चाहते थे। इस मैच के दौरान एक प्वाइंट पर रैना स्कूली क्रिकेटर की तरह नजर आ रहे थे। मुझे उन्हें देखकर विश्वास नहीं हो रहा था कि वो एक इंटरनेशनल प्लेयर हैं और वो क्या कर रहे थे। ये काफी शर्मनाक था कि उन्होंने अपना बल्ला तोड़ दिया और आउट हो गए।