उत्तर प्रदेशराज्य
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में निकली 52 सरकारी नौकरियां
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : 10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी से सम्बन्धित महत्वपूर्ण अपडेट। आयुष मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) ने सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। संस्थान द्वारा लेटेस्ट रोजगार समाचार में जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) और अन्य के कुल 52 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनआईए की ऑफिशियल वेबसाइट, nia.nic.in पर जारी किये गये भर्ती नोटिफिकेशन में दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर यानि 17 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए होनी है भर्ती
- एसोशिएट प्रोफेसर (कायाचिकित्सा) – 1 पद
- लेक्चरर – 8 पद
- म्यूजियम क्यूरेटर – 1 पद
- फार्मासिस्ट – 3 पद
- कैटलॉगर – 1 पद
- लोवर डिविजन क्लर्क – 2 पद
- एनआईए भर्ती 2021 के अंतर्गत मल्टी टास्किं स्टाफ पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और आयु आवेदन की अंतिम तिथि को अधिकतम 25 वर्ष हो। इसी प्रकार लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) पदों के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास है और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है। अन्य पदों के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक योग्यता और अधिकतम आयु सीमा की जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर जाएं।