बागपत के इस नगर को मिलेगा पहली बार लाभ
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: जिले के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री आवास योजना से अब हजारों और वंचित परिवारों का आशियाने का सपना पूरा होगा। जिला प्रशासन ने 4620 परिवारों के मकान बनवाने को 115 करोड़ रुपये की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेजी है।
प्रत्येक परिवार को तीन किस्तों में मिलेंगे 2.50 लाख रुपये
डूडा ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से अब तक लाभ नहीं उठाने वाले आवासहीन गरीब परिवारों का सर्वे कराया, जिसमें बागपत, बड़ौत, खेकड़ा, छपरौली, टीकरी, दोघट, रटौल में 4620 पात्र परिवार सामने आए। इनके मकान बनवाने को 115 करोड़ रुपये लागत की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट डीएम से मंजूर कराकर सूडा निदेशक को भेजी गई। शासन से मंजूरी मिलने के बाद प्रत्येक परिवार को तीन किस्तों में 2.50 लाख रुपये दिए जाएंगे।
रटौल को पहली बार लाभ
प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनाव से पूर्व रटौल को नगर पंचायत का दर्जा दिया था। इससे पीएम आवास योजना से अब रटौल में 691 परिवारों के मकान बनेंगे।