उत्तर प्रदेशराज्य

पशु आहार बनाने वाली कंपनी के 33 ठिकानों पर आयकर छापा

स्वतंत्रदेश,लखनऊपशु आहार (मुर्गी दाना आदि) बनाने वाली कंपनी इवा एग्जोटिका प्राइवेट लिमिटेड के 11 शहरों के 33 ठिकानों पर आयकर विभाग, लखनऊ की जांच इकाई ने मंगलवार देर रात छापा मारा है। यूपी के लखनऊ, बहराइच, सोनभद्र, चंदौसी, हरदोई, बिहार के आरा, पटना, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, सिलीगुड़ी और आसाम के गुवाहाटी में कंपनी के ठिकानों पर पड़े छापों में बुधवार दोपहर तक करीब 2.50 करोड़ रुपये नकद और तमाम संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। छापे की कार्रवाई बृ़हस्पतिवार को भी जारी रह सकती है।आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक लखनऊ निवासी नवनीत गीडिया की कंपनी इवा एग्जोटिका के बारे में सूचना मिली थी वह फर्जी बिलिंग के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी को अंजाम दे रही है। इस सूचना के बाद जब आयकर विभाग ने कंपनी के लेन-देन को खंगाला तो तमाम वित्तीय अनियमितताओं का पता चला। जिसके बाद कंपनी के सभी ठिकानों की जानकारी जुटाने के बाद छापा मारने का निर्णय लिया गया।

इसके लिए आयकर विभाग के 80 से ज्यादा अधिकारियों की टीमें गठित कर उनको चार राज्यों के 11 शहरों में छापे मारने भेजा गया। बता दें कि इवा एग्जोटिका कोलकाता में पंजीकृत है। इस कंपनी के निदेशक नवनीत गीडिया, विजय कुमार गीडिया और विनीत कुमार गीडिया हैं। वहीं इसका मुख्य कार्यालय कोलकाता के न्यू टाउन एरिया के डीएलएफ गैलेरिया में है।

Related Articles

Back to top button