टेस्ट से गुलजार हो सकता है ग्रीनपार्क
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :ग्रीनपार्क स्टेडियम में पांच वर्ष पहले भारतीय टीम ने 500वां टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के साथ खेला था। उसके बाद से चल रहा क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार नवंबर में खत्म हो सकता है। 25 से 29 नवंबर के बीच यहां एक बार फिर न्यूजीलैंड की टीम से टेस्ट मैच प्रस्तावित है। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अब तक 22 टेस्ट, 14 एकदिवसीय, एक टी-20,चार आइपीएल मुकाबले हो चुके हैं। पहली बार ग्रीनपार्क में जनवरी 1952 में इंग्लैंड से टेस्ट मैच की शुरुआत हुई थी। यहां वर्ष 2016 में न्यूजीलैंड बनाम भारत का अंतिम टेस्ट खेला गया था। इसमें भारत ने अश्विन की शानदार गेंदबाजी के बूते न्यूजीलैंड को 197 रनों से शिकस्त दी थी।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में लंबे समय से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के घरेलू क्रिकेट मुकाबले हो रहे हैं। वर्ष 2016 के बाद से स्टेडियम में रणजी ट्राफी के मैच प्रतिवर्ष खेले जा रहे। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन हमेशा से टेस्ट सेंटर ग्रीनपार्क में मैच कराने की बात कहता रहा है। कई दिनों से अटकलें चल रही थी कि ग्रीनपार्क को मिलने वाला मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम इकाना में आयोजित किया जाएगा। अब नवंबर में ग्रीनपार्क में टेस्ट मैच के प्रस्ताव के बाद से क्रिकेट प्रेमियों में खुशी है।