कोरोना को लेकर UP में अलर्ट
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:प्रदेश के कोरोना के मामलो में आई तेजी के बाद सरकार ने अलर्ट जारी किया हैं। सरकार की ओर से प्रभावित जिलों में तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स और अस्पतालों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।
75 जिलों में रेस्परेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (आरटीआई), इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) और सीवियर एक्यूट रेस्परेटरी इंफेक्शन (सारी) के मामलों की सघन निगरानी के भी निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश में बीते कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में तेजी देखने को मिली है। 28 मार्च को कोविड-19 के सक्रिय रोगियों की संख्या 340 थी। ऐसे में योगी सरकार ने कोविड-19 के प्रबंधन के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं।
सभी पॉजिटिव सैंपल्स की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग
मुख्य सचिव के समक्ष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के विषय पर प्रेजेंटेशन के दौरान यह निर्देश जारी किए गए। इसके अनुसार आरटीआई, आईएलआई, एसएआरआई के मामलों में वृद्धि की तत्काल सूचना देने की हिदायत दी गई है। यही नहीं, कोविड-19 के सूचित होने वाले स्थानों पर कोविड-19 की सघन सैंपलिंग के भी आदेश हैं।