निकाय चुनाव में 9 बजे तक 10% वोटिंग
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में आज 38 जिलों में मतदान हो रहा है। इस चरण के लिए 370 निकायों के लिए 6929 विभिन्न पदों पर 39146 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, अयोध्या मंडल में अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बाराबंकी और अमेठी में वोटिंग हो रही है।
सुल्तानपुर जिले में सुबह 9 बजे तक मतदान 10.48 प्रतिशत
नगर पालिका सुल्तानपुर में 9.86 प्रतिशत 9309 वोट
नगर पंचायत लंभुआ में 11.26 प्रतिशत 2100 वोट
नगर पंचायत कोइरीपुर में 11.88 प्रतिशत 926 वोट
नगर पंचायत दोस्तपुर में 11.11 प्रतिशत 1369
नगर पंचायत कादीपुर 13.75 प्रतिशत 1074 वोट
अंबेडकरनगर में पहले दो घंटे में 11.32 प्रतिशत मतदान
अंबेडकरनगर में पहले दो घंटे के भीतर सभी सात निकायों में औसत 11.32 फीसद मतदान हुआ है। नगर पालिका परिषद जलालपुर, नगर पंचायत राजेसुल्तनपुर और जहांगीरगंज में सर्वाधिक 12-12 प्रतिशत मतदान हुआ है। टांडा नगर परिषद में 11.5 प्रतिशत, नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में 11.45 प्रतिशत, नगर पंचायत इल्तिफातगंज में 11.75 प्रतिशत और नगर पालिका परिषद जलालपुर में सबसे कम 8.56 प्रतिशत मतदान हुआ।
अमेठी में सुबह 9 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत
नगर पालिका परिषद गौरीगंज 11.69 प्रतिशत
नगर पालिका परिषद जायस 10.41 प्रतिशत
नगर पंचायत अमेठी 09.25 प्रतिशत
नगर पंचायत मु0 खाना 11.34 प्रतिशत
कुल पड़े मत 10.71 प्रतिशत
सपा चेयरमैन प्रत्याशी जुग्गी लाल यादव के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा
चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने और मतदाताओं पर अपने पक्ष में जबरदस्ती मतदान करने के लिए मजबूर करने के आरोप में नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष एवं सपा चेयरमैन प्रत्याशी जुग्गी लाल यादव को कोतवाली पुलिस द्वारा रात में कस्टडी में लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की बताई जाती है।
बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा रात में जुग्गी लाल यादव को नगर पंचायत के स्टेट बैंक तिराहा तेंदुआ माफी से उनके स्कॉर्पियो वाहन सहित पकड़कर कोतवाली लाया गया लेकिन कुछ समय बाद रात में ही छोड़ दिया गया। सपा प्रत्याशी जुग्गीलाल के विरुद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की धारा में केस दर्ज किया गया है और उनके स्कॉर्पियो वाहन को एमबी एक्ट के अंतर्गत सीज कर दिया गया है।