यूपी बीएड अभ्यर्थियों का संघर्ष : जारी हुए CTET के एडमिट कार्ड
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्राइमरी स्कूल की टीचिंग योग्यता से बाहर किए गए बीएड अभ्यर्थियों ने फिलहाल अपना धरना स्थगित कर दिया है। 20 को सीटेट की परीक्षा है। इसके लिए उन्हें एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उन्होंने अपना धरना फिलहाल रोक दिया है।प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति में बीएड की डिग्री को योग्य न मानने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद बीएड डिग्रीधारी युवा काफी परेशान हैं। इस फैसले के विरोध में बीएड अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार से बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया। यह धरना आगे भी होना था लेकिन इस बीच 20 अगस्त को होने वाले सीटेट की परीक्षा के लिए उन्हें एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसके बाद छात्रों ने 20 अगस्त तक अपना धरना-प्रदर्शन रोक दिया है। छात्रों ने बताया कि चूंकि अब उन्हें परीक्षा की तैयारी करनी है इसलिए वह इस परीक्षा के बाद फिर से जुटेंगे।