लखनऊ चारबाग से चलेंगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें
स्वतंत्रदेश ,लखनऊउत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन अनारक्षित श्रेणी की दो महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चारबाग स्टेशन से चलाएगा। ये ट्रेनें प्रयाग जंक्शन व फाफामऊ के लिए चलेंगी।सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेन 04292 लखनऊ-प्रयाग जंक्शन चारबाग स्टेशन से दोपहर दो बजे चलकर उतरेटिया, मोहनलालगंज, बछरावां, रायबरेली, ऊंचाहार होते हुए प्रयाग शाम 7:55 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 12, 13, 27, 28 जनवरी, एक, दो, 10, 11, 24 व 25 फरवरी को चलाई जाएगी।

रेलवे कर्मियों की जैकेट पर होगा टिकट बनाने का क्यूआर कोड
महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे के स्टेशनों पर रेलकर्मियों के जैकेट पर क्यूआर कोड अंकित होगा। इसे स्कैन करते ही अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम (यूटीएस) मोबाइल एप डाउनलोड होगा। इससे यात्री खुद ही अनारक्षित श्रेणी के टिकट बना सकेंगे। इसके लिए प्रयागराज जंक्शन पर कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी। ये हरे रंग की जैकेट पहने रहेंगे। उीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि यह सुविधा लखनऊ के स्टेशनों पर भी शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।